चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान सीएम ममता बनर्जी पर कथित हमले के मुद्दे पर आज अपना बयान जारी किया है.
दरअसल, इस मामले की जांच के लिए गठित किए गए पर्यवेक्षकों और मुख्य सचिव की औऱ से दी गई रिपोर्ट पर आज इलेक्शन कमीशन ने बैठक की जहां इस बैठक के बाद इलेक्शन कमीशन ने सीएम ममता बनर्जी पर हमले की आशंका को खारिज करते हुए कहा कि नंदीग्राम में ममता बनर्जी पर हमले के कोई सबूत नहीं हैं तथा ये एक हादसा मात्र था.

इलेकशन कमीशन की और से कहा गया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लगी चोट एक हादसा है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले चुनाव प्रचार के दौरान सीएम ममता बनर्जी नंदीग्राम में एक हादसे का शिकार हो गई थी. उनके पैर में चोट आई थी और उन्होंने आरोप लगाया था कि साजिश के तहत उनपर हमला किया गया.
वहीं ममता के इन आरोपों के बाद चुनाव आयोग ने इस मामले की जांच शुरू कर दी थी. वहीं अब इस मामले पर्यवेक्षकों और मुख्य सचिवों के आधार पर चुनाव आयोग ने सीएम ममता बनर्जी पर हमले की आशंका को खारिज कर दिया है और इसे एक हादसा बताया है.