इस साल पांच राज्यों, असम, पश्चिम बंगाल, केरल, तामिलनाडु और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होने है जिसकी तैयारियों में राजनीतिक पार्टियां जमकर लगी हुई है. इसी बीच चुनाव आयोग ने अब इन पांच राज्यों में होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. शुक्रवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में इलेक्शन कमीशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर इन पांचो राज्यें में होने वाली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. आइये जान लेते है कि असम, पश्चिम बंगाल, केरल, तामिलनाडु और पुडुचेरी में कब और कितने चरणों में चुनाव होंगे.
1. असम – असम में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होगे. असम में पहले चरण का मतदान 27 मार्च को, दूसरा चरण 1 अप्रेल को और तीसरे चरण का मतदान 6 अप्रेल को होगा.
2. पश्चिम बंगाल – पश्चिम बंगाल में इस बार विधानसभा का चुनाव 8 चरणों में होगा. ये रही चुनावों की तारीख
पहला चरण – 27 मार्च पांचवा चरण – 17 अप्रेल
दूसरा चरण – 1 अप्रेल छठा चरण – 22 अप्रेल

तीसरा चरण – 6 अप्रेल सांतवा चरण – 26 अप्रेल
चौथा चरण – 10 अप्रेल आठवा चरण – 29 अप्रेल
3. केरल – केरल में विधानसभा चुनाव के लिए इस बार 1 चरण में ही मतदान होगा और मतदान की तारीख है 6 अप्रेल
4. तामिलनाडु – तामिलनाडु में भी इस बार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान एक ही चरण में 6 अप्रेल को होगा.
5. पुडुचेरी – पुडुचेरी में भी विधानसभा चुनाव एक ही चरण में होगा. 6 अप्रेल को यहां भी वोटिंग होगी.
कब होगी मतगणना ?
असम, पश्चिम बंगाल, तामिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में मतगणना, एक साथ दो मई को होगी. यानि इन सभी राज्यों के चुनाव परिणाम 1 मई को इलेक्शन कमीशन घोषित करेगा.