ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को काफी महत्वपूर्ण बताया गया है. शुक्र ग्रह एक विशेष ग्रह है जिसका संबंध लग्जरी लाइफ से है. शुक्र ग्रह का संबंध धन से है और इस ग्रह को लव और रोमांस का कारक भी माना जाता है. वर्तमान में सावन का महीना चल रहा है और सावन के महीने में शुक्र ग्रह अपना स्थान परिवर्तन करने जा रहा है जिसके कारण कुछ राशियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा.
ज्योतिष शास्त्र की माने तो सावन के इस महीने में शुक्र के राशि परिवर्तन करने से कुछ राशियों पर असर पड़ने जा रहा है जिसके कारण इन राशियों के खर्चों में वृद्धि हो सकती है. तो वहीं कुछ राशियों के लिए शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन खुशहाली लेकर आएगा. इस लेख में हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं कि शुक्र ग्रह के राशि परिवर्तन करने से किन राशियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा. तो आइए जानते हैं।
1. कर्क राशि – इस महीने में शुक्र ग्रह की राशि परिवर्तन करने का असर कर्क राशि के जातकों पर दिखाई देगा. कर्क राशि में शुक्र का गोचर पंचांग के अनुसार 7 अगस्त 2022 को होने जा रहा है जिससे सावन के इस महीने में कर्क राशि के जातकों को कुछ मामलों में शुभ फल प्राप्त होगा. कर्क राशि के जातक नई प्रॉपर्टी, भूमि, वाहन आदि खरीद सकते हैं या फिर इनके खरीदने की योजना बना सकते हैं. साथ ही शुक्र ग्रह के इस परिवर्तन से कर्क राशि के जातकों का दांपत्य जीवन भी सुखमय बना रहेगा
2. तुला राशि : तुला राशि योग के जीवन पर भी शुक्र ग्रह के राशि परिवर्तन करने का असर देखा जाएगा. सावन के इस महीने में कर्क राशि के जातक स्वयं को सुंदर दिखने पर जोड़ देंगे. सावन के इस महीने में शुक्र ग्रह के स्थान परिवर्तन से शुक्र राशि के जातकों का खर्च भी बढ़ जाएगा.
3. वृषभ राशि : शुक्र ग्रह के स्थान परिवर्तन का असर वृषभ राशि के जातकों पर भी दिखाई देगा. वृषभ राशि का स्वामी शुक्र ग्रह है और शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन वृषभ राशि के जातकों के लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आएगा. वृषभ राशि के जातकों के लिए सावन का महीना काफी अच्छा रहेगा क्योकि उनकी लग्जरी लाइफ में और इजाफा होने वाला है.