देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) से सामने आया एक हैरतंगेज मामला जहां कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे मैक्स अस्पताल (Max Hospital) के डॉक्टर विवेक राय (Vivek Rai) ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। वह करीब 1 महीने से दिल्ली में कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे थे। लेकिन बीते 30 अप्रैल को उन्होंने सुसाइड कर लिया। डॉक्टर विवेक उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के रहने वाले थे। पुलिस ने 33 वर्षीय डॉक्टर का शव मालवीय नगर में स्थित उनके घर से बरामद किया।
पुलिस के मुताबिक, घर में छानबीन के दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला जो डॉक्टर विवेक ने मरने से पहले लिखा था। इस नोट में उन्होंने अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं बताया है। हालांकि अभी तक आत्महत्या के पीछे की असली वजह सामने नहीं आ पाई है. फिलहाल पुलिस ने सुसाइड का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानिए मृतक ने क्या लिखा सात पेज के सुसाइड नोट में:
‘सिम्मी और मम्मी आप दोनों को मेरा प्यार..सिम्मी मैं आपकी शादी में नहीं रहूंगा. लेकिन आपके जीवन में रहूंगा। मेरी पत्नी को अब कुछ मत कहना, वो नहीं जानती उसने क्या खो दिया है। सुसाइड करना आसान नहीं है कई बार कोशिश की।’
अपने पिता अजय कुमार के लिए मृतक विवेक ने लिखा, ‘कुछ वीडियो रिकॉर्ड किया है, मेरे मोबाइल में है…देख लेना आप…आई लव यू पापा.. मैं इस शरीर को छोड़ रहा हूं…मुझे माफ़ करना..कोकिला को माफ कर देना प्लीज..’
विवेक ने पत्नी को संबोधित करते हुए लिखा, ‘शायद मैं तुम्हारे लिए सही नहीं था…लेकिन एक मिडिल क्लास परिवार से होने के बाद भी अपनी पूरी कोशिश की..तुम्हारी हर जरूरत को पूरा किया..शायद आपकी नजऱ में मैं अच्छा हसबैंड नहीं रहा…आपकी कोई गलती नहीं है…शायद मैं ही कमज़ोर हूं…”हंसते-हंसते मर जायेंगे..होना जो तुम जुदा चाहते हो…मैं जा रहा हूं…अब खुश रहना मेरी जान..मैं गलत नहीं था..love u all by forever’