कोरोना के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे है. रोजाना इसकी रफ्तार तेज ही होती जा रही है. कोरोना महामारी के बीच कुंभ मेले की शुरूआत धर्मनगरी हरिद्वार में 1 अप्रैल से हो गई है जिसमें भाग लेने के लिए श्रद्धालु देश के कोने – कोने से पहुंच रहे है.
इसी बीच ऐसी चर्चा चली थी की कोरोना के बढ़ते मामले के बीच केंद्र की मोदी सरकार कुंभ मेले का समापन सम से पहले करवा सकती है. पर ऐसी कोई बात नहीं है.
दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि समय से पहले कुंभ मेले का समापन करने की केंद्र सरकार की कोई योजना नहीं है और मेले में कोरोना से बचाव के नियमों का पालन किया जा रहा है.
गौरतलब है कि कुंभ मेले की शुरूआत 1 अप्रैल से हुई है और कुंभ मेला 30 अप्रैल तक चलेगा. कोरोना महामारी के कारण इस बार कुंभ मेले की अवधि एक महीने की ही रखी गई है. मेले मे कोरोना के नियमों का पालन करते हुए श्रद्धालु कुंभ मेले में भाग ले रहे है.