लड़के वालो ने मेहमानों के लिए शादी के कार्ड में लिखी अजीबोगरीब शर्ते, मेहमानों के फूले हाथ पांव

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक शादी का इन्विटेशन बेहद वायरल हो रहा है जिसे देख आप भी अपनी हंसी नही रोक पाएंगे। आज कल के जमाने में लोग कुछ अलग और खास करने के चक्कर में अपना ही मजाक बना बैठते है। दरअसल, इस वेडिंग इनवाइट में मेहमानों के लिए कुछ खास शर्तें बताई गई हैं। जो मेहमान इन शर्तों का पालन करेंगे, सिर्फ वही इस शादी का हिस्सा बन सकेंगे।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक वेडिंग प्लानर ने शादी में आने के लिए मेहमानों को एक ईमेल भेजा था। मेल के जरिए उन्होंने शादी के कुछ नियम बताए थे। वेडिंग प्लानर ने ईमेल में लिखा- गुड मॉर्निंग। मैं सभी मेहमानों की गिनती करने और शादी के दिन के कुछ नियम बता रहा हूं। मेल में सबसे पहला सवाल पूछा गया- क्या आप प्लस वन के साथ शादी में शामिल होने वाले हैं? इसके बाद शादी में शामिल होने के कुछ नियम बताए गए।1. शादी में 15-30 मिनट पहले पहुंचें।2. कृपया सफेद या क्रीम कलर के कपड़े न पहनें।3. कृपया पूरे चेहरे पर मेकअप न करें।4. शादी समारोह के दौरान रिकॉर्डिंग न करें।5. निर्देश दिए जाने तक फेसबुक पर चेक इन न करें।6. दुल्हन से बिल्कुल बात न करें।7. साढ़े पांच हजार रुपये ($75) से ज्यादा कीमत का गिफ्ट लाएं वरना एंट्री नहीं मिलेगी।अब ये सभी शर्तें पढ़ने के बाद भला कौन सा मेहमान इस शादी में जाना पसंद करेगा। शादी का कार्ड देख सभी मेहमान इस शादी में जाने से घबरा रहे। हालांकि यह शादी का कार्ड कहां का है इसकी अभी तक जानकारी हासिल नहीं हो पाई है।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending