तीन वनडे और 2 टेस्ट मेचों के लिए बांग्लादेश पहुंची टीम इंडिया, बच्चों ने फूल का गुलदस्ता देकर किया स्वागत

तीन वनडे मैचों और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारतीय टीम बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंच गई है। भारतीय क्रिकेट टीम के बांग्लादेश पहुंचने पर भारतीय टीम का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। भारतीय टीम का ढाका पहुंचने पर खास अंदाज में स्वागत हुआ जहां इस की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में रोहित शर्मा और विराट कोहली का स्वागत छोटे – छोटे बच्चें फूल का गुलदस्ता लेकर करते नजर आ रहें हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच वनडे और टेस्ट मैचों की सीरीज को लेकर भारत और बांग्लादेश के फैंस काफी उत्साहित हैं।

भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन और ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर आज टीम इंडिया को ज्वाइन करने के लिए ढाका पहुंचेंगे। बात अगर मैच शेड्यूल की जाए तो भारत और बांग्लादेश के बीच पहले तीन वनडे 47 और 10 दिसंबर को खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा। बता दें कि टेस्ट सीरीज का पहला मैच 14 दिसंबर से जबकि दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर से खेला जाएगा। वनडे और टेस्ट दोनों में ही रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे क्योंकि उन्हें कप्तानी का जिम्मा दिया गया है। भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच को लेकर फैंस उत्साहित हैं और इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रियाओं का दौर आना लगातार जारी है।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending