इंग्लैंड के दौरे पर गई टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार, 23 जून से खेला जाएगा अभ्यास मैच

इंग्लैंड के दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम के हौसले काफी बुलंद है। टीम के खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे को लेकर काफी उत्साहित भी हैं। 23 जून से लीसेस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच में शुरू होने जा रहा है जो कि 4 दिनों तक चलेगा इंग्लैंड के दौरे पर गई भारतीय टीम पिछले दौरे का पांचवा टेस्ट मैच तीन टी-20 और तीन वनडे मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलेग। दरअसल, पिछले साल इंग्लैंड के दौरे पर गई टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मैच कोविड-19 महामारी के कारण नहीं हो पाया था जिसके कारण इस बार अंतिम टेस्ट मैच को खेला जाएगा। 

भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा कप्तान की भूमिका में है और भारतीय टीम को इंग्लैंड के दौरे पर गाइड कर रहे हैं हेड कोच राहुल द्रविड़। पिछले दौरे का अंतिम टेस्ट मैच 1 जुलाई से 5 जुलाई के बीच खेला जाएगा। वहीं अगर बात इस दौरे की तीन टी-20 मैच की करें तो पहला टी –20 मैच 7 जुलाई, दूसरा टी –20 मैच 9 जुलाई ,और तीसरा टी–20 मैच 10 जुलाई को खेला जाना है। 

वही इस दौरे के दौरान भारतीय टीम और इंग्लैंड की टीम के बीच तीन वनडे मैच खेला जाएगा जहां पहला वनडे मैच 12 जुलाई, दूसरा वनडे मैच 14 जुलाई और तीसरा वनडे मैच 17 जुलाई को खेला जाना निर्धारित है। आपको बता दें कि भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है और कल से शुरू होने वाले अभ्यास मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है।

ReplyForward

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending