टेलर कन्हैयालाल हत्याकांड :  अंतिम यात्रा में शामिल हुए हजारों लोग, पूरे राजस्थान में धारा 144 लागू  

राज्स्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की विभत्स रूप से हत्या किए जाने के बाद उदयपुर सहित पूरे राजस्थान में इस समय तनाव का माहौल है. पूरे राज्सथान में धारा -144 लागू है और साथ ही इंटरनेट पर भी पाबंदी लगा दी गई है.   टेलर कन्हैयालाल के हत्या के आरोपी रियाज अंसारी और मोहम्मद गौस को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरे राजस्थान में पुलिस इस समय अलर्ट मोड पर है. टेलर कन्हैयालाल की हत्या के बाद राजस्थान में लोग सड़कों पर उतर आए है और आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे है.

उदयपुर में आज ट्रेलर कन्हैयालाल का अंतिम संस्कार हुआ जहां उनकी यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. उदयपुर में इस समय चप्पे – चप्पे पर पुलिश तैनात है और हर एक मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. इस मामले की जांच एनआईए की टीम करेगी जिसके लिए NIA द्वारा 5 अधिकारियों की एक टीम बनाई है जो कल घटनास्थल का दौरा कर हालात का जायजा लेगी.

इसके अलावा गिरफ्तार किए गए आरोपियों से एनआईए की टीम पूछताछ भी करेगी. बताया जा रहा है कि की इस मामले में दोनो आरोपियो के तार पाकिस्तान से भी जुड़े हो सकते है. उदयपुर मामले को लेकर हर ओर से प्रतिक्रिया आने का दौर जारी है और नेता से लेकर अभिनेता और सभी ने इस मामले की कड़े शब्दों में निंदा की है. इस मामले में गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को जल्द से जल्द और सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग हर और से हो रही है. 

More articles

- Advertisement -
Web Portal Ad300x250 01

ताज़ा ख़बरें

Trending