जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा कायराना हरकत को अंजाम देने का सिलसिला लगातार जारी है। दरअसल, आतंकियों ने जम्मू कश्मीर में एक बार फिर से एक कायराना हरकत को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने एक बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक बैंक मैनेजर का नाम विजय कुमार है और वे इलाकाई देहाती बैंक में बतौर मैनेजर कार्यरत थे।
जानकारी मिली है कि मृतक विजय कुमार ने हाल ही में बैंक मैनेजर की नौकरी ज्वाइन की थी। वह इससे पहले आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के कुलगाम के गोपालपुरा इलाके में स्थित एक हाई स्कूल में घुसकर एक महिला शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जम्मू कश्मीर में आतंकियों की कायराना हरकत लगातार जारी है, जहां सबसे पहले राहुल भट्ट नाम के एक कश्मीरी पंडित और हाल ही में टीवी एक्ट्रेस अमरिना की भी आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
ReplyForward |