चुनाव आयोग ने इस साल असम, पश्चिम बंगाल, केरल, तामिलनाडु और पुहुचैरी में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद अब राजनीतिक के गलियारों चलह – पहल और दावों का दौर भी तेजी हो गया है. इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज तामिलनाडु के थुथुकुडी पहुंचे और लोगों से मुलाकात की. विधानसभा चुनाव से पहले राहुल का यहां पहुंचना काफी अहम माना जा रहा है.
बताया जा रहा है कि राहुल के इस दौरे से कांग्रेस को यहां विधानसभा चुनाव में काफी फायदा होगा. वहीं राहुल जब आज थुथुकुडी पहुंचे तो उन्होंने अपनी गाड़ी की छत से बाहर निकलकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. राहुल के यहां पुहंचने पर कांग्रेस के नेताओं, कार्यर्ताओं ओर आम जनता ने उनका स्वागत किया. गौरतलब है कि तामिलनाडु में इस बार1 चरण में ही विधानसभा चुनाव होंगे और राज्य की सभी सीटों पर 6 अप्रेल को मतदान होगा.