पश्चिम बंगाल में टीएमसी का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम से भाजपा के उम्मीदवार है जहां उनका चुनावी मुकाबला सीएम ममता बनर्जी से होगा क्योकि इस बार वो नंदीग्राम से चुनाव लड़ रही है. इसी बीच ऐसी अटकले लग रही है कि भाजपा नेता शुवेंदु अधिकारी के पिता और टीएमसी सांसद शिशिर अधिकारी भी भाजपा में शामिल हो सकते है.

पश्चिम बंगाल में कांथी लोकसभा सीट से टीएमसी सांसद शिशिर अधिकारी को लेकर कहा जा रहा है कि उन्हें पार्टी से अलग – थलग कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि जब से शिशिर अधिकारी के बेटे और नंदीग्राम से भाजपा उम्मीदवार शुवेंदु अधिकारी भाजपा में शामिल हुए है टीएमसी ने शिशिर अधिकारी की अनदेखी शुरू कर दी है. इसी बीच सूत्र की मान तो शिशिर अधिकारी 24 मार्च को कांथी में होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान भाजपा का दामन थाम सकते है.