उच्चतम न्यायालय ने मुंबई पुलिस के पूर्व कमीशनर परमबीर सिंह की उस याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है जिसमें उन्होंने महराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ निष्पक्ष और स्वतंत्र CBI जांच की मांग की थी.
सुप्रीम कोर्ट ने परमबीर से बबंई उच्च न्यायालय में अपनी याचिका दायर करने को कहा है. इसके साथ ही उच्चतम न्यायालय के द्वारा कहा गया कि मुंबई पुलिस के पूर्व कमीश्नर परमबीर सिंह ने महराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर जो आरोप लगाया है वो बेहद गंभीर है.
आपको बता दे कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा परमबीर सिंह की याचिक पर सुनवाई से इनकार करने के बाद परमबीर सिंह ने अपनी याचिका वापस ले ली है. उन्होंने कहा है कि वे अब बॉम्बे हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. गौरतलब है
मुंबई पुलिस के पूर्व कमीश्नर परमबीर सिंह द्वारा महाष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगाए गए आरोपों पर विपक्ष लगातार महाराष्ट्र की महाविकाश अघाड़ी सरकार को घेर रहा है और महराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार की परेशानियों बढ़ती जा रही है.