सुपरस्टार रजनीकांत के नाम एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है. दरअसल, केंद्रीय सूचना एंव प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ऐलान किया है कि सुपरस्टार “ रजनीकांत ” को 51वें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
वहीं इस ऐलान के बाद सुपरस्टार रजनीकांत के फैंस काफी खुश है और सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने अपनी खुशी का इजाहार किया है. कोरोना महामारी का असर हर क्षेत्र पर पड़ा है और यहीं कारण है कि इस बार सभी पुरस्कारों की घोषणा देरी से हुई है.
हाल ही में सरकार द्वारा इस साल के नेशनल अवार्ड का ऐलान किया गया था. गौरतलब है कि पिछले 5 दशकों से सिनेमा पर राज कर रहे है. उन्होंने दक्षिण भारतीय फिल्मों के साथ ही कई हिंदी फिल्मों में काम किया है. उनके फैंस की तादाद बड़ी संख्या में है.
भारत सहित पूरी दुनिया में रजनीकांत के फैंस है और उनके फैंस बड़ी बेसब्री से उनके फिल्म का इंतजार करते है. हाल ही में रजनीकांत ने राजनीति में कदम रखने का ऐलान किया था पर स्वास्थ्य संबधी समस्याओं को लेकर उन्होंने राजनीति में आने का अपना इरादा फिलहाल बदल लिया है.