एक और जहां कांग्रेस पार्टी फिर से खुद को मजबूत करने के लिए राजस्थान के उदयपुर में चिंतन शिविर का आयोजन कर रही है तो वहीं इसी बीच पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने पार्टी को अलविदा कह दिया है। शनिवार को सुनील जाखड़ ने एक फेसबुक लाइव किया जहां इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कह दिया। अपने फेसबुक लाइव में सुनील जाखड़ ने कांग्रेस में जातिगत समीकरण को ध्यान में रखकर की जा रही राजनीति को लेकर सवाल खड़े किए। जाखड़ ने अपने फेसबुक लाइव को दिल की बात नाम दिया था।
इस दौरान सुनील जाखड़ ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेतृत्व पर भी निशाना साधा। कांग्रेस को लेकर सुनील जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस की हालत काफी खराब है और वो खटिया पर है। फेसबुक लाइव के दौरान सुनील जाखड़ खुद का दर्द बयां करते नजर आए और। उन्होंने इस दौरान कई बार कांग्रेस पार्टी को कटघरे में खड़ा किया। सुनील जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को बचाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे कारण बताओ नोटिस जारी किया। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि कांग्रेस पार्टी में के बारे में क्या कहूं। आपको बता दें सुनील जाखड़ ने शनिवार को फेसबुक लाइव का अंत गुड लक और अलविदा कांग्रेस कहते हुए अपनी बातें समाप्त की।