ITO पर छात्र संगठन आइसा ने अग्निपथ योजना के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, लगा लंबा ट्रैफिक जाम

केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ स्कीम के खिलाफ देश के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। गुरुवार को जहां राजधानी दिल्ली के नांगलोई रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारी छात्रों ने ट्रेन रोक कर इस योजना के खिलाफ अपना विरोध जताया था तो वहीं शुक्रवार को दिल्ली के आईटीओ में छात्र संगठन एआईएसए (AISA) ने अग्निपथ स्कीम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। 

इस दौरान प्रदर्शनकारियों और दिल्ली पुलिस के बीच झड़प भी देखने को मिली। छात्रों ने इस दौरान जमकर अग्निपथ स्कीम का विरोध किया और मांग की कि सरकार इस स्कीम को जल्द से जल्द वापस ले। छात्रों द्वारा आईटीओ पर अग्निपथ स्कीम को लिए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया। छात्र संगठन के प्रदर्शन के मद्देनजर एहतियात के तौर पर आईटीओ और जमा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के गेट बंद करवा दिए गए। 

शुक्रवार को आईटीओ पर प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती देखी गई। वही आईटीओ अग्निपथ स्कीम के विरोध में किए गए विरोध प्रदर्शन के कारण आईटी और की ओर से जाने वाली मार्ग पर लंबा ट्रैफिक जाम देखने को मिला। इसके कारण लोग काफी परेशान नजर आए। बता दें कि अग्निपथ स्कीम को लेकर दिल्ली ही नहीं बल्कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और देश के कई राज्यों में प्रदर्शन देखने को मिले हैं। ReplyForward

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending