बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान की अपकमिंग मूवी लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर रिलीज होने के बाद हर और छाया हुआ है। फिल्म मेकर एस एस राजामौली ने भी लाल सिंह चड्ढा के ट्रेलर को पसंद किया है। एसएस राजामौली ने ट्वीट कर कहा आमिर खान 4 साल बाद बेहतरीन फिल्म के साथ वापसी कर रहे हैं। मुझे लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर काफी पसंद आया।राजामौली ने आगे अपने ट्वीट में लिखा है कि आमिर ने हमेशा की तरह जबरदस्त काम किया है और मैं फिल्म को थिएटर में देखने का इंतजार नहीं कर सकता।
फिल्म की पूरी टीम को शुभकामनाएं। बता दे कि आमिर की अपकमिंग मूवी लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर भी एसएस राजामौली ने अपने ट्वीट के साथ शेयर किया है। गौरतलब है कि आमिर की यह मूवी इसी साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।लोग आमिर की इसको देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी नजर आएंगी। वही बात अगर इस फिल्म के ट्रेलर की करें तो इस फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पांस मिला है और अब बस लोगों को बेसब्री से इंतजार है 11 अगस्त का जिस दिन ये फिल्म रिलीज होगी।
ReplyForward |