इस वेब सीरीज में नजर आएंगे साउथ और भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार, दिल्ली में होगी शूटिंग

आजकल सिनेमा पर्दे से हटकर ऑनलाइन चला गया है यानि अब वेब का जमाना आ गया है। इसी लिए आजकल वेब सीरीज का जमाना रह गया है और हर कोई वेब के लिए ही काम करने में मस्त है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए टी-टाइम म्यूजिक इंडस्ट्री द्वारा भी वेब सीरीज का निर्माण किया जा रहा है जिसमे नॉर्थ इंडियन व साउथ इंडियन कलाकार एक साथ नज़र आएंगे। कलाकारों का ये कॉम्बिनेशन दर्शकों को बहुत एक्साइटेड  कर रहा है।

वेब सीरीज के शूटिंग 17 मार्च से दिल्ली, रूड़की व हरिद्वार में शुरू होने जा रही है और 30 मार्च तक चलेगी। टी-टाइम म्यूजिक इंडस्ट्री ‘क़ातिल कौन’ वेब सीरीज का निर्माण कर रही है।  अभी तक वेब सीरीज ‘क़ातिल कौन’ के दो एपिसोड का निर्माण हो चुका है और प्रसारित भी किया जा चुका है। ‘क़ातिल कौन’ वेब सीरीज के तीसरे एपिसोड में साउथ इंडियन कलाकार के. बंगारू बाबू व अन्य कई कलाकारों के साथ नार्थ इंडिया से अजय शास्त्री, प्रशांत माथुर,

अंजलि शास्त्री, पूजा, सोनी, कोयल, सुनील सागर आदि नजर आएंगे। इस वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफार्म के साथ-साथ यूट्यूब पर भी रिलीज़ किया जायेगा। यह वेब सीरीज क्राइम, मर्डर मिस्ट्री, सस्पेंस, हॉरर का पारिवारिक विषयों पर अलग-अलग स्टोरीज पर आधारित है। वेब सीरीज के लेखक, निर्माता व निर्देशक अजय शास्त्री है व सह निर्माता रचना शर्मा है। वरिष्ठ पत्रकार सतबीर पांचाल से वार्तालाप करते हुए शास्त्री जी ने बताया कि नॉर्थ इंडिया में पहली बार कोई साउथ इंडियन कलाकार शूटिंग के लिए आ रहे है ये हमारे नॉर्थ इंडिया के लिए गौरव की बात है।

नॉर्थ इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न डेवलपमेंट एसोसिएशन के फाउंडर प्रेजिडेंट व फिल्म निर्माता-निर्देशक अजय शास्त्री का सपना पूरा होता नजर आ रहा है कि नार्थ इंडिया के प्रत्येक राज्य में भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री की तरह प्रत्येक राज्य में फिल्म इंडस्ट्री बने ताकि राज्य में कलाकारों को काम मिले और राज्य को राजस्व मिले।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending