सोशल मीडिया पर अपनी छवि चमकाने के लिए सामने आया सोनू सूद का फर्जीवाड़ा, मदद मांगने के लिए बैठाए अपने ही आदमी, फिर मदद के नाम पर किया ढोंग

सोशल मीडिया पर सामने आया सोनू सूद का फर्जीवाड़ा। सोनू सूद अक्सर ट्विटर पर लोगो की मदद करते नजर आए है। कोरोना महामारी के दौरान भी उन्होंने बहुत लोगो को उनके घर भेजने, इलाज करवाने से लेकर ऑक्सीजन और इंजेक्शन दिलाने तक हर संभव मदद की है। इन सब की वजह से सोनू सूद ने काफी लोकप्रियता भी कमाई है वह किसी के लिए मसीहा तो किसी के लिए फरिश्ते से कम साबित नही हुए। उन्हें लोगों की मदद करने के लिए कई अवॉर्ड से नवाजा भी जा चुका है। इन सब बातो के बीच जब धीरे-धीरे सोनू सूद की मदद के तरीकों पर और उनसे मदद माँगने वालों पर लोगों ने ध्यान देना शुरू किया तो कहानी पर संदेह पैदा होने लगा। ख़ास बात यह नजर आई है कि जो लोग ट्विटर पर सोनू सूद से मदद माँगते देखे गए थे, आज या तो उनके ट्विटर अकाउंट गायब हो चुके हैं या फिर उनके ट्वीट डिलीट नजर आ रहे हैं।

इन सभी बातों के बाद ओडिशा के गंजम जिले के जिला अधिकारी ने सोनू सूद की झूठी मदद कि पोल ट्विटर पर खोल दी है। दरअसल, ‘PradipB20877452’ नाम के एक ट्विटर अकाउंट ने 14 मई, 2021 को ट्विटर पर सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा था, “सर मैंने बहुत कोशिश की लेकिन मुझे ना ही ब्रह्मपुर, ना ही भुवनेश्वर में एक बेड मिल पाया। कृपया मेरी पत्नी के लिए एक बिस्तर का इंतजाम कर दीजिए। उसकी स्थिति लगातार खराब हो रही है। मैं आपसे विनती कर रहा हूँ कृपया मेरी मदद करो। प्रदीप बेहरा, ओडिशा।” इस ट्वीट के साथ ही इस ट्विटर अकाउंट द्वारा अपना मोबाइल नंबर भी शेयर किया गया था। 15 मई, 2021 को सोनू सूद ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, “घबराने की जरूरत नहीं है। गंजम शहर, बेरहामपुर (DCHC) में बिस्तर का इंतजाम हो गया है।”

इस पूरे मामले को देखते हुए गंजम के जिला अधिकारी ने स्पष्ट किया कि उन्हें इस सम्बन्ध में सोनू सूद या फिर सोनू सूद फाउंडेशन की ओर से किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह मरीज होम आइसोलेशन में है और उनकी हालत एकदम स्थिर है साथ ही, ब्रह्मपुर में बिस्तर की समस्या है ही नहीं।गंजम जिलाधिकारी द्वारा किए गए इस ट्वीट के फ़ौरन बाद सोनू सूद को ट्वीट करने वाले अकाउंट ने अपना ट्वीट भी डिलीट कर दिया।

इस ट्वीट के बाद लोगों ने भी तरह तरह की अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की और कहा कि, सोनू सूद द्वारा की जा रही ‘मानवता’ महज एक पब्लिसिटी स्टंट है। कुछ लोगों द्वारा वो सभी ट्वीट भी शेयर किए गए, जो सोनू सूद से मदद माँगने के बाद डिलीट हो चुके हैं। हालाँकि, अपने पर लग रहे इन तमाम आरोपों के बाद सोनू सूद का कहना है कि लोगों की जान बचाना इस बारे में बात करने से ज्यादा जरूरी है।

More articles

- Advertisement -
Web Portal Ad300x250 01

ताज़ा ख़बरें

Trending