शुबमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में तोड़ा 50 साल पुराना रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिआई दौरे पर डेब्यू करने वाले भारतीय बल्लेबाज़ शुबमन गिल ने अपने टेस्ट क्रिकेट के करियर का पहला शतक पूरा करने से चूक गए। बता दें कि गिल ने 91 रन की पारी खेली और उसके बाद नाथन लियोन की गेंदबाज़ी के बाद स्लिप में उनकी गेंद को कैच कर लिया गया। गिल ने अपनी 91 रनों की बेहतरीन पारी में बेहद दमदार अंदाज दिखाया। बता दें कि गिल ने 146 गेंद में 8 चौके और साथ ही साथ 2 छक्के भी हासिल किए। भारत की दूसरी पारी में पुजारा के साथ गिल ने दूसरे विकेट के हेतु 114 रनों की बेहद अच्छी और ज़रूरी साझेदारी निभाई। उन्होंने मिशेल स्टार्क के विरुद्ध शानदार बल्लेबाजी की और इतना ही नहीं अपने 12वें ओवर में एक छक्का और 2 चौके जमाने के बाद गिल ने अपने इरादे साफ़-साफ़ जाता दिए थे। हालांकि लियोन ने अपनी फिरकी का इस्तेमाल करते हुए गिल को शतक पूरा करने से रोक दिया। चाहें गिल शतक बनाने में नाकाम रहें लेकिन उन्होंने दो-दो बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम दर्ज कर लिया।  
भारतीय टीम से टेस्ट क्रिकेट के दौरान चौथी पारी में 50 से अधिक रन हासिल करने वाले सबसे कम उम्र वाले बल्लेबाज बनें शुबमन गिल। और उन्होंने 50 साल पुराना सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। बता दें कि सुनील गावस्कर ने 21 साल, 243 दिन के उम्र में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वहीं गिल ने यह रिकॉर्ड 21 साल, 133 दिन की हीं उम्र में हासिल कर लिया है। यह रिकॉर्ड 1970-71 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध गावस्कर ने पोर्ट ऑफ स्पेन में अपने डेब्यू टेस्ट मैच के चौथी पारी के दौरान बल्लेबाजी करते समय नाबाद 67 रनों की पारी खेल अपने नाम दर्ज की थी। और वहीं गिल ने ब्रिसबेन टेस्ट की चौथी पारी में 91 रन की बेहतरीन पारी खेली।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending