बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की अपकमिंग मूवी “दृश्यम 2” की रिलीज डेट सामने आ गई है। इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद ने पूरी हो चुकी है और इसकी शूटिंग पूरी होने के बाद इस फिल्म के मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट की घोषणा कर दी है जिसके मुताबिक यह फिल्म इसी साल 18 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दृश्यम 2 में श्रिया सरन, तब्बू और ऋषभ इशिता दत्ता नजर आएंगे।
इसके साथ ही इस फिल्म में अजय देवगन के साथ अक्षय खन्ना भी दिखेंगे। बता दें कि अक्षय खन्ना और अजय देवगन 12 साल के बाद किसी मूवी में एक साथ काम कर रहे है। इससे पहले अक्षय खन्ना और अजय देवगन एलओसी और दीवानगी जैसी फिल्मों में नजर आए थे। गौरतलब है कि साल 2015 में आई दृश्यम एक सस्पेंस मूवी थी जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
इस फिल्म की कहानी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और फिल्म में अक्षय कुमार की एक्टिंग काफी पसंद आई थी। बात अगर फिल्म दृश्यम –2 की करे तो इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म में पहले पार्ट के मुकाबले ज्यादा सस्पेंस, ड्रामा और एक्साइटमेंट देखने को मिलेगा।