भारतीय शेयर बाजार आज तेजी साथ खुला है जिसने निवेशकों काफी खुश है. दरअसल, सोमवार को सेंसेक्स में 700 से अधिक अंको का उठाल आया तो वहीं निफ्टी भी 16000 के करीब पहुंच गया. शेयर बाजार ने पिछले सप्ताह की तेजी को बरकरार रखा है जिससे लोग खुश है. बात अगर सोमवार की करे तो आज सोमवार को सेंसेक्स सुबह 741 अकं चढ़कर 53,669 पर खुला तथा निफ्टी में 227 अंक की तेजी देखी गई. इस तेजी से साथ निफ्टी ने आज 15,926 पर कारोबार करना शुरू किया.
शेयर बाजार में आज दर्ज की गई तेजी ने खरीददारों को भई उत्साहित करते हुए जमकर खरीददारी के लिए मजबूर किया. आज सुबह से ही निवेशको ने टेक महिंद्रा, एचसीएल और वीप्रो तथा इनफोसिस जैसी कंपनियों के शेयर खरीदे. बता दे कि आज के कारोबार में सभी शेक्टर हरे निशान पर दिखाई दे रहे है. शेयर बाजार के तेजी के साथ खुलने के साथ ही विभिन्न कंपनियों के शेयर में तेजी देखी जा रही है.