NCP प्रमुख शरद पवार ने भी पूर्व CJI रंजन गगोई द्वारा न्यायपालिक को लेकर की गई टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. पूर्व सीजेआई रंजन गगोई द्वारा की गई टिप्पणी पर घमासान जारी है और लगातार इसको लेकर प्रतिक्रियाएं आ रही है.
दरअसल, एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे पूर्व सीजेआई रंजन गगोई ने कहा कि, कोर्ट कौन जाता है, आप अदालत को जाते हैं और पछताते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जोखिम उठाने वाले ही कोर्ट जाते हैं.
अब रंजन गगोई के इसी बयान को लेकर बवाल मचा हुआ हैं और कई लोग पूर्व सीजेआई के इस बयान की आलोचन कर रहे है.

पूर्व सीजेआई के इस बयान पर शरद पवार ने कहा कि पूर्व CJI द्वारा न्यायापालिक को लेकर दिया गया बयान चौंकाने वाला है. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते मैंने कहीं पढ़ा था कि प्रधानमंत्री ने एक बैठक के दौरान भारतीय न्यायपालिका के स्तर को काफी उच्च बताया और यह सबको अच्छा लगा, लेकिन भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश का बयान बहुत ही चौंकाने वाला है.
आपको बता दे की पूर्व सीजेआई रंजन गगोई द्वारा न्यायपालिका पर दिए गए बयान की शिवसेना ने भी आलोचना की है और साथ ही कह दिया की पूर्व सीजेआई को इस बात को स्पष्ट करना चाहिए की वे ऐसा क्यों सोंचते है.
इसके अलावा सीजेआई के न्यायपालिका को लेकर दिए गए बयान पर लगातार प्रतिक्रिया आने का दौर जारी है.