कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच इंसानियत पर सवाल खड़े करने वाली खबर सामने आई है। पूरा मामला यूपी के बागपत के बड़ौत कोतवाली इलाके का है। जहां पुलिस ने कब्रिस्तान और श्मसान घाट से कफ़न और शवों के कपड़े चोरी कर उन्हें बाजार में बेचने वाले गिरोह के 7 लोगों को गिरफ्तार करने किया है। पुलिस ने बताया कि गिरोह पिछले 10 साल से यह काम कर रहा था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को कपड़ा व्यापारी रोजाना 300 रुपए मजदूरी दिया करता था।
पुलिस ने शनिवार को कपड़ा व्यापारी प्रवीण जैन समेत उसके बेटे आशीष जैन, भतीजा ऋषभ जैन व अन्य राजू शर्मा, श्रवण शर्मा, बबलू कश्यप, शाहरुख खान सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है, सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
बड़ौत के पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक सिंह ने रविवार को बताया कि यह गिरोह मानवता को शर्मसार करने के साथ ही कोविड-19 संक्रमण को भी दावत दे रहा था। उन्होंने बताया, एक कपड़ा व्यापारी समेत उसके अन्य साथी मिलकर श्मशान घाट, कब्रिस्तान से कफ़न और शव पर डाला गया चादर आदि चुरा लेते थे और उन वस्त्रों को इस्त्री करके ग्वालियर कंपनी का मार्का लगाकर बाजार में बेचते थे।
शर्मनाक: कब्रिस्तान से कोरोना मरीजों की लाश से कपड़े चुराकर बाजारों में बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 7 लोग गिरफ्तार
