शाहरूख की फिल्म पठान सिनेमाघरों में रिलीज, सिनेमाघरों के बाहर लगी लंबी कतारें

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण तथा एक्टर जॉन अब्राहम की मूवी पठाना सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लेकर शाहरुख के फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सिनेमाघरों के बाहर लंबी कतारें शाहरुख की इस मूवी को देखने के लिए लगी हुई है।  शाहरुख खान के इस फिल्म को लेकर हाल ही में काफी कुछ देखने को मिला। इस फिल्म के एक गाने बेशर्म रंग को लेकर भी खूब बवाल मचा और सोशल मीडिया पर #boycott pathan भी खूब  ट्रेंड करता नजर आया।

इन सबके बीच फिल्म अब रिलीज हो चुकी है और दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है। पठान को देखने के लिए लोगों ने पहले से ही एडवांस बुकिंग भी कर रखी थी। वही लोग जो पठान देखने जा रहे हैं वह सोशल मीडिया पर फिल्म का टिकट भी शेयर कर रहे हैं और शाहरुख के प्रति अपनी दीवानगी जता रहे हैं।

बता दें कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ये पहली फुल मूवी नहीं है। इससे पहले भी शाहरुख और दीपिका दिलवाले और ओम शांति ओम जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। शाहरूख और दीपिका की ये मूवी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और उसे देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में सिनेमा हॉल पहुंच रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि विवादों और कंट्रोवर्सी के बीच यह मूवी अच्छी खासी कमाई कर सकती है। शाहरुख खान बड़े पर्दे से काफी दिनों तक दूर रहे और उन्होंने एक बार फिर से एक जबरदस्त कमबैक किया है।

शाहरुख खान की मूवी भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी रिलीज की जा रही है और हाल ही में शाहरुख खान की इस फिल्म का ट्रेलर दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर भी दिखाया गया था। शाहरुख खान के फैंस लगातार शाहरुख की इस मूवी का वेट कर रहे थे। अब जैसा की फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है तो इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending