राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले एक बार फिर से तेजी से बढ़ने लगे हैं। राजधानी में कोरोना के मामले को बढ़ता देख डीडीए ने दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर फिर से मास्क को अनिवार्य करने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि इसी महीने की शुरुआत को DDM है ने राजधानी में सार्वजनिक जगहों पर से मास्क की अनिवार्यता समाप्त कर दी थी। लेकिन COVID – 19 कब चढ़ता ग्राफ देख डीडीएमए को अपना फैसला वापस लेना पड़ा है और एक बार फिर से दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।
बुधवार को डीडीएमए की बैठक में लिए गए फैसले के मुताबिक अब सार्वजनिक जगह पर मास पहनना अनिवार्य होगा और सार्वजनिक जगह पर मास्क ना पहने हुए पाए जाने पर 500 रुपए का जुर्माना देना होगा। आपको बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 632 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण धन दर 4.42% है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना का ग्राफ लगातार दिल्ली में बढ़ता जा रहा है जिसको देखते हुए दिल्ली के अरविंद केजरीवाल सरकार ने अस्पतालों को अलर्ट मोड में रहने को कहा है। दिल्ली के आसपास के शहर जैसे नोएडा और गाजियाबाद भी कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर अलर्ट पर हैं।