राहुल वैध और रश्मि देसाई दोनों का ही बिग बॉस से बहुत ही खास नाता है। बता दें कि रश्मि देसाई को बिग बॉस 13 में देखा गया था , जहां उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी खुलासे हुए थे और वो टॉप 5 में अपना जगह बनाई थी। वही, राहुल वैध बिग बॉस 14 में नज़र आये ये नया चेहरा गायेकी के द्वारा इंडस्ट्री में कदम लिया लेकिन बिग बॉस के बाद इनकी अलग पहचान बन गई। लोग इन्हें इतना चाहने लगे है वो बिग बॉस में भी टॉप 2 में जगह बनाये थे। जीत के बहुत करीब थे, पर जनता का प्यार उन्हे आज भी बहुत मिलता है।
इसी बीच राहुल वैद्य ने अपने अगले प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया है।राहुल वैद्य ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रश्मि देसाई के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और साथ में लिखा है कि ब्यूटीफुल रश्मि देसाई के साथ जल्द ही कुछ ब्यूटीफुल आने वाला है। तस्वीर देख फैंस बहुत उत्साहित है उनके नए प्रोजेक्ट के लिए और उनकी जोड़ी भी फैंस को आ रही बेहद पसंद।
बिग बॉस 14 के घर से बाहर आने के बाद से ही राहुल वैद्य के तारे बुलंदियों पर हैं। राहुल वैद्य के पास एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट आ रहे हैं। कुछ समय पहले ही राहुल वैद्य ने अपना म्यूजिक वीडियो रिलीज किया था। अब राहुल वैद्य केपटाउन में है जहां इन दिनों राहुल वैद्य केपटाउन में खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग कर रहे हैं।