कोविड -19 महामारी को लेकर चिंता अभी तक बरकरार हैं क्योकि इस महामारी ने अभी तक दुनिया का पीछा नहीं छोड़ा हैl इसी बीच राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिसने दिल्ली की केजरीवाल सरकार की चिंता में इजाफा कर दिया है। दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगतार जारी बढ़ोतरी के मद्देनजर केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने लोकनयक व ज़ीटीबी अस्पताल में 500 बेड बढ़ा दिए हैं। कोरोना की चौथी लहर की आशंका को देखते हुए केजरीवाल सरकार द्वारा ये कदम उठाया गया है।
दिल्ली के लोक नायक व जीटीबी अस्पताल में 500 बेड बढ़ाए जाने के बाद इन दोनों अस्पतालों में कोविड –19 के इलाज के लिए अभी 850 बेड आरक्षित हैं जिनमें से की 228 आईसीयू बेड शामिल हैं। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने कुछ दिन पहले एक आदेश जारी किया था जिसमें कहा गया था कि इन दोनों अस्पतालों में कोविड-19 के इलाज के लिए 350 बेड आरक्षित थे जिसमें कि 100 बेड आईसीयू के थे। इसके तहत एलएनजेपी में पहले 250 तो वही जीटीबी अस्पताल में 100 बेड आरक्षित है।
बात अगर मौजूदा समय की करें तो वर्तमान में लोक नायक अस्पताल में 450 और जीटीबी अस्पताल में 400 बेड आरक्षित रखे गए हैं। दिल्ली के अस्पतालों में तैयारी पूरी है दिल्ली सरकार भी लगातार कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी पर करीब से नजर रख रही है। अच्छी बात ये है कि कोरोना संक्रमित ज्यादातर लोगों को हल्की बीमारी हो रही है। इस वजह से ज्यादातर लोग घर पर रहकर ही इलाज करा रहे हैं और ठीक हो रहे हैं।
लेकिन फिर भी दिल्ली की केजरीवाल सरकार रिस्क लेने के मूड में नहीं दिख रही है. दिल्ली में कोरोना के मामलो में इजाफे ने दिल्ली सरकार का ध्यान अपनी और खींचा है. गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हाल ही के दिनों में दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखे जाने पर फिर से एक बार मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है।