फिटकरी का फायदा देख कर हो जायेंगे आप हैरान एक बार फिटकरी का फायदा जरूर देखें

लोगों का माना है कि फिटकरी का उपयोग से कोरोना जैसे महामारी से भी बचाओ हो सकता पर अभी तक इसका कोई प्रमाण तो नहीं है लेकिन फिटकरी  का उपयोग हमलोग बहुत सी चीजें के लिए कर सकते है। 

फिटकरी का उपयोग यूं तो साफ- सफाई के लिए किया जाता है। फिटकरी को पानी में डालने से पानी की सारी अशुद्धियां निकल जाती हैं। आज जानते है हमलोग फिटकरी का इस्तेमाल किन – किन चीजों के लिए कर सकते है – 

फिटकरी का प्रयोग  माउथ वाश की तरह कर सकते है 

. एक कारगर माउथवाश के तौर पर भी फिटकरी के लाभ हासिल किए जा सकते हैं। एक शोध में बताया गया है कि फिटकरी दांतों पर जमा प्लाक को हटाने के साथ ही लार में उपस्थित हानिकारक बैक्टीरिया को नष्ट करने में भी मदद करती है। इस कारण इसका उपयोग खासकर बच्चों के मौखिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में मददगार साबित हो सकता है।दांतों में कैविटी और इस कैविटी के कारण दांतों के क्षय की समस्या काफी आम है। फिटकरी के उपाय इस समस्या से राहत दिलाने में कारगर साबित हो सकते हैं। इस आधार पर यह कहा जा सकता है कि फिटकरी के गुण माउथवाश के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं,

 बुखार, खांसी और अस्थमा में भी फिटकरी बहुत फायदेमंद है 

अन्य शारीरिक समस्याओं के साथ ही फिटकरी का उपयोग बुखार, खांसी और अस्थमा जैसी समस्या में भी कारगर साबित हो सकता है। फिटकरी से संबंधित एक शोध में इस बात का जिक्र मिलता है। इस शोध में सीधे तौर पर जिक्र मिलता है कि फिटकरी का उपयोग खांसी, काली खांसी, अस्थमा और मलेरिया व थायराइड फीवर में सकारात्मक परिणाम प्रदर्शित कर सकता हैं। वहीं, विशेषज्ञों की मानें, तो यह सही है कि फिटकरी का उपयोग कई आयुर्वेदिक दवाइयों में किया जाता है, लेकिन इसके सीधे सेवन से बचना चाहिए। अच्छा होगा इस विषय को लेकर डॉक्टर से संपर्क करें

चोट लगने पर भी असरदार 

आज के समय में बहुत मुश्किल है कि यदि किसी को छोटी- मोटी चोट लगते ही एकदम किसी को भी लेकर अस्पताल दौड़ा जाए। ऐसे में आप घाव या चोट पर कुछ भी करने की बजाय सबसे पहले उसे फिटकरी के पानी से धो लें। ऐसा करने से घाव से निकलने वाला खून बंद हो जाएगा। फिटकरी के पाउडर को भी घाव पर लगाया जा सकता है लेकिन फिटकरी के पानी से घाव को साफ करना बेहतर उपाय है।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending