साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) ने अप्रेंटिस के 432 पदों पर भर्तियां निकाली है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। ऐसे में जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं, वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर है।इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
चयनित उम्मीदवारों को अप्रेंटिस के रूप में नियुक्त किया जाएगा और वे प्रत्येक ट्रेड के लिए 1 वर्ष की अवधि की ट्रेनिंग से गुजरेंगे। उन्हें प्रशिक्षण के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के नियमानुसार वजीफा दिया जाएगा। उनकी ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उनका प्रशिक्षण समाप्त कर दिया जाएगा। वैकेंसी के संबंध में अधिक जानकारी नीचे दी गई है।
पदों की संख्या : 432
कोपा : 90,
स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) : 15,
स्टेनोग्राफर (हिंदी) : 15,
फिटर : 125,
इलेक्ट्रीशियन : 40,
वायरमैन : 25,
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक : 06,
आरएसी, मैकेनिक : 15,
वेल्डर : 20,
प्लम्बर : 04,
पेंटर : 10,
बढ़ई : 13,
मशीनिस्ट : 05,
टर्नर : 05,
शीट मेटल वर्कर : 05,
ड्राफ्टमैन / सिविल : 04,
गैस कटर : 20,
ड्रेसर : 02,
चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीशियन पैथोलॉजी : 03,
चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीशियन कार्डियोलॉजी : 02,
अस्पताल और व्यावसायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए मैकेनिक चिकित्सा उपकरण : 01,
डेंटल लैब टेक्नीशियन : 02,
फिजियोथेरेपी तकनीशियन : 02,
अस्पताल अपशिष्ट प्रबंधन तकनीशियन : 01,
रेडियोलॉजी तकनीशियन : 02
महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 11 सितंबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 10 अक्टूबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 10 अक्टूबर 2021
योग्यता
उम्मीदवार जो पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 10+2 प्रणाली या इसके समकक्ष के तहत 10वीं कक्षा की परीक्षा पास होने चाहिए। साथ ही, उन्हें किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेडों में एक आईटीआई कोर्स पास किया होना चाहिए।
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु सीमा 15 वर्ष से अधिक और 24 वर्ष से कम होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर बनी मेरिट सूची के जरिए किया जाएगा। इन पदों पर नौकरी पाने के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी।
आवेदन शुल्क
नोटिफिकेशन के मुताबिक अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। सभी कैटगरी के लिए आवेदन निशुल्क रखे गए हैं।
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट https://secr.indianrailways.gov.in पर जाना होगा। यहां रिक्रूटमेंट सेक्शन में आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा जिसे डाउनलोड करके अच्छी तरह पढ़ लें। इसमें आपको भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी और आवेदन की प्रक्रिया के बारे में सटीक जानकारी मिल जाएगी।