आज असम और पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण का मतदान हो रहा है जहां इन दोनों ही राज्यों में पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारे देखने को मिल रही है. असम में आज जहां 47 सीटों पर वोटिंग हो रही है तो वहीं पश्चिम बंगाल में 30 सीटों पर मतदान हो रहा है.
असम और पश्चिम बंगाल में पहले चरण का मतदान 27 मार्च को हुआ था. इस बार असम में तीन चरणों में तो वहीं पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे है. इन दोनों ही राज्यों में पहले चरण में जमकर वोटिंग हुई.
असम में जहां पहले चरण में 76.92 फीसदी मतदान हुआ था तो वहीं पश्चिम बंगाल में 79.79 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था.
बात अगर आज इन दोनों राज्यों मे दूसरे चरण के मतदान की करे तो चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार असम में दूसरे चरण के तहत आज 12 बजे तक 27.45 फीसदी और पश्चिम बंगाल में दोपहर 12 बजे तक 37.42 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.