अगर आप भी बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की सुपरहिट वेब सीरीज आर्या के फैन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर हैै। दरअसल, इस वेब सीरीज के मेकर्स की तरफ से हाल ही में इसके तीसरे सीजन का ऐलान किया गया है। सुष्मिता सेन के फैंस इसको लेकर काफी उत्साहित हैं। खबर है कि आर्या 3 को जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा। बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने हाल ही में डिजनी प्लस हॉटस्टार की पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है कि शेरनी नए सफर के लिए तैयार है।
आपको बता दें कि इससे पहले वेब सीरीज आर्या की रिलीज हुए 2 सीजन ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं। इस वेब सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया था। वही अब जब इस वेब सीरीज के निकट ने इसके तीसरे सीजन का ऐलान कर दिया है तो इसको लेकर सुष्मिता सेन और वेब सीरीज आर्या को पसंद करने वाले लोगों का एक्साइटमेंट काफी बढ़ गया है।