वैज्ञानिकों ने तैयार की मोबाइल की अब तक की सबसे मजबूत स्क्रीन

कनाडा के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी मोबाइल की स्क्रीन बनाकर तैयार की है जिसका डैमेज होना या फ्रैक्चर होना लगभग नामुमकिन है। इस ग्लास को खास तरह के एक्रेलिक मैटेरियल से तैयार किया गया है, जो इसे सख्त बनाने के साथ अधिक मजबूती और ट्रांसपेरेंसी देता है। इससे ऊंचाई से गिरने पर भी स्क्रीन डैमेज का खतरा नहीं होगा। इसे कनाडा की मैकगिल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने बनाकर तैयार किया है।

साइंस जर्नल में पब्लिश रिसर्च के मुताबिक, अब तक बने ग्लास के ट्रांसपेरेंट और सख्त होने के कारण इसका कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, इसका टूटना ही इसकी कमजोरी है, इसलिए कुछ जगहों पर ग्लास का इस्तेमाल करना सही नहीं रहता। वहीं नई तरह से तैयार होने वाले ग्लास के साथ ऐसा नहीं होगा। ग्लास की खामियों को ही खूबियों में बदलने की कोशिश की गई है। अब इसका इस्तेमाल हर जगह किया जा सकेगा।

मैकगिल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता के मुताबिक, “जिस तरह सीप के खोल का निर्माण पर्त-दर-पर्त होता है, उसी तरह नए शीशे को तैयार किया गया है। सीप को सख्त और मजबूत बनाने की प्रेरणा हमारी टीम को समुद्री जीव सीप से मिली। इसका अंदरूनी भाग छोटी-छोटी सूक्ष्म पटि्टयों से मिलकर बना होता है। ठीक वैसे ही, जैसे ब्लॉक से मिलकर इमारत का निर्माण होता है।”

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending