सलमान खान ने बताया कि उनकी दोनों बहन कोरोना पॉज़िटिव हो गई

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज भी संक्रमित पाए जा चुके हैं। जिसमें से कई रिकवर भी हो चुके हैं।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान की दोनों बहनों अलवीरा अग्निहोत्री और अर्पिता शर्मा को कोरोना वायरस महामारी ने अपनी चपेट में ले लिया है। अलवीरा और अर्पिता को कोरोना वायरस होने की जानकारी खुद सलमान खान ने मीडिया को दी है।

सलमान खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘हम पहले सुना करते थे कि लोगों को कोरोना वायरस हो गया है। पिछले साल हमारे दो ड्राइवर्स को कोरोना हो गया था लेकिन इस वायरस की दूसरी लहर बहुत खतरनाक है। इस बार कोरोना वायरस हमारे घर में ही घुस गया है। मेरी दोनों बहनों अलवीरा और अर्पिता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

कोरोना का हालत को देखते हुए राधे जो कि भाईजान की ईद में आने वाली फिल्म उसके लिए भाईजान ने मेकर्स के साथ मिलकर फैसला लिया है कि वो राधे को डिजिटल और थिएटर दोनों जगह एक साथ रिलीज करेंगे। इससे जिन दर्शकों के करीबी सिनेमाघर खुले होंगे, वो वहां जाकर फिल्म का लुत्फ उठा पाएंगे और जहां सिनेमाघर बंद पड़े हैं, वहां के दर्शक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म देख पाएंगे। फिल्म राधे में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार दिखाई देंगे।

More articles

- Advertisement -
Web Portal Ad300x250 01

ताज़ा ख़बरें

Trending