बताया जा रहा है की बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के पिता सलीम खान को सलमान के नाम का एक खत मिला है जिसमें सलमान को जान से मारने की धमकी दी गई है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सलीम खान को ये धमकी भरा पत्र रविवार को उस समय मिला जब वे हर रोज की तरह जोगिंग के लिए निकले थे। जोगिंग के लिए निकलने के बाद एक जगह बेंच पर बैठे तो उनके साथ आए गार्ड को बेंच पर एक खत मिला जिसमें लिखा था कि सलमान का भी वही हाल कर देंगे जो सिद्धू मूसेवाला का किया गया है।
इसके बाद सलीम खान ने अपने सिक्योरिटी गार्ड की मदद से पुलिस को सलमान और उनके नाम धमकी भरा खत मिलने की जानकारी दी। बॉलीवुड स्टार सलमान खान के नाम धमकी भरा पत्र मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान और उनके पिता सलीम खान की सुरक्षा बढ़ा दी है। इसके साथ ही मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और इस मामले में जांच जारी है।
ReplyForward |