दिल्ली के तमाम बॉर्डर पर पिछले लगभग 3 महीनों से किसानों का आंदोलन कृषि कानून के विरोध में चल रहा है. किसान आंदोलन को लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से लेकर हॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
सोशल मीडिया पर भी लोग लगातार किसान आंदोलन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस प्रकार किसान आंदोलन और कृषि कानून को लेकर प्रतिक्रियाएं आने का द्वार लगातार जारी है.

इसी बीच बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने भी किसान आंदोलन को लेकर प्रतिक्रिया दी है. दरअसल सलमान से जब मुंबई में किसानों के विरोध प्रदर्शन के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने बड़े ही सेफ तरीके से मीडिया के सवालों का जवाब दिया.

सलमान ने कहा कि सही काम करना चाहिए. सबसे सही बात की जानी चाहिए और सबसे नेक काम किया जाना चाहिए. आपको बता दें कि किसान आंदोलन से जुड़े सवाल पर सलमान खान ने बड़ी सेफ तरीके से जवाब देकर किसान आंदोलन के मुद्दे पर कुछ भी ज्यादा नहीं बोला है.