रूस ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया है जिसने सबको चौका दिया है. दरअसल, यूक्रेन से जारी गतिरोध के बीच रूस ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के साथ अपना सहयोग समाप्त करने का ऐलान कर दिया है. रूस के इस कदम की जानकारी रूस की स्पेस एजेंसी “ रॉसकॉसमॉस” के प्रमुख दिमित्री रोगोजिन ने इस बात की जानकारी दी है.
उन्होंने कहा कि रूस अब अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के साथ मिलकर नहीं करेगा. साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि उनके देश की स्पेस एजेंसी, नासा और यूरोपीय स्पेस एजेंसी के साथ मिलकर जिस प्रोजेक्टस पर काम कर रही थी उसे समय से पूरा करने की सारिणी रूसी स्पेस एजेंसी को जल्द ही दे दी जाएगी. आपको बता दे कि रूस ने ये कदम यूक्रेन के साथ चल रहे गतिरोध के बीच पश्चिमी देशों द्वारा उसपर लगाए गए प्रतिबंधों को देखते हुए उठाया है.