RSS के नए सरकार्यवाह बने “दत्तात्रेय होसबोले” , संध में बड़े बदलाव पर लगी मुहर

दत्तात्रेय होसबोले को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संध के नए सरकार्यवाह के रूप में चुना गया है और इस तरह अब आरएसएस में बदलाव पर मुहर भी लग गई है. दत्तात्रेय होसबोले अभी तक सर सरकार्यवाह का दायित्व निभा रहे थे. दत्तात्रेय होसबोले सरकार्यवाह भैयाजी जौशी की जगह लेंगे.
                             
भैयाजी जोशी पिछले 12 वर्षों से इस पद पर है और अब उनकी जगह दत्तात्रेय होसबोले को मिलने जा रही है. आपको बता दे कि आरएसएस की प्रतिनिधि सभा ने सर्वसम्मति से अगले तीन वर्षों के लिए दत्तात्रेय को सरकार्यवाह चुन लिया गया है. 

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending