RSMSSB VDO Recruitment 2021: RSMSSB ने 3896 पदों पर निकाली बंपर भर्तियां, 9 अक्टूबर आवेदन की आखिरी तारीख

RSMSSB VDO Recruitment 2021: राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के 3896 पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। ऑनलाइन आवेदन (Online Application) की प्रक्रिया 10 सितंबर 2021 से शुरू हो चुकी। ग्रेजुएशन की डिग्री और कंप्यूटर का डिप्लोमा/डिग्री हासिल कर चुके युवा वीडीओ के इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इच्छुक अभ्यर्थी चयन बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना एसएसओ आईडी व पासवर्ड से लॉगइन कर अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क/जन सुविधा केंद्र के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में किसी असुविधा के लिए अभ्यर्थी ई मित्र हेल्पलाइन नं- 0141-2221424 / 2221425 पर फोन कर सकते हैं।

पदों की संख्या : 3896

गैर अनुसूचित क्षेत्र – 3222

अनुसूचित क्षेत्र – 674

महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 10 सितंबर 2021आवेदन की अंतिम तारीख- 9 अक्टूबर 2021आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख – 9 अक्टूबर 2021 भर्ती परीक्षा की तारीख- अभी तय नहीं।

योग्यता

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा वीडीओ के 3896 पदों के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती 2021 का आयोजन किया जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से स्नातक या समकक्ष डिग्री प्राप्त किया होना चाहिए और कंप्यूटर साइंस या अप्लीकेशन में डिप्लोमा या समकक्ष कोर्स किया होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी में कार्य करने और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।

आयु सीमा 

उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, वर्ष 2016 के बाद से वीडीओ भर्ती परीक्षा के आयोजन न किये जाने के कारण सभी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी गयी है। साथ ही, राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए सरकार के नियमानुसार भी छूट दी गयी है।

आवेदन शुल्क

जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये है। ओबीसी NCL के लिए यह शुल्क 350 रुपये है। इसके अलावा एससी और एसटी के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। आवेदन फॉर्म का करेक्शन चार्ज 300 रुपये निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क ईमित्र सेंटर, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है।

वेतनमान

पे मैट्रिक्स -6 के अनुसार (पे बैंड -9300-34800) कुल वेतन 52000 रुपए के करीब बनेगा।

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक अभ्यर्थी चयन बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना एसएसओ आईडी व पासवर्ड से लॉगइन कर अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क/जन सुविधा केंद्र के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में किसी असुविधा के लिए अभ्यर्थी ई मित्र हेल्पलाइन नं- 0141-2221424 / 2221425 पर फोन कर सकते हैं।

More articles

- Advertisement -
Web Portal Ad300x250 01

ताज़ा ख़बरें

Trending