RSMSSB Fireman Recruitment 2021: राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर की 629 पदों के लिए आवेदन मांगे है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 629 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 अगस्त से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार, rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने की लास्ट डेट 16 सितंबर, 2021 है।
जरूरी तारीखें
आवेदन शुरू होने की तारीख- 18 अगस्त आवेदन की आखिरी तारीख- 16 सितंबर
पदों की संख्या- 629
फायरमैन – 600
असिस्टेंट फायर ऑफिसर – 29
योग्यता
असिस्टेंट फायर ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा फायरमैन के पदों पर इंटरमीडिएट पास युवा आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उनके पास 6 महीने की फायरमैन ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2022 के अनुसार की जाएगी। योग्यता मानदंड की अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देख सकते हैं।
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
एप्लीकेशन फीस
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 450 रुपये आवेदन शुल्क है। ओबीसी एनसीएल कैटेगरी के लिए 350 रुपये, एससी-एसटी के लिए 250 रुपये एप्लीकेशन फीस है। अगर आप आवेदन फॉर्म भरने के बाद उसमें कुछ करेक्शन करना चाहते हैं तो आपको 300 रुपये शुल्क देना होगा।
ऐसे करें आवेदन
फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। यहां आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा। आप उसे डाउनलोड करके आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया देख सकते हैं। आवेदन करने का लिंक 18 अगस्त 2021 से एक्टिव हो जाएगा।