फिल्म निर्देशक एस.एस राजामौली की फिल्म आरआरआर (RRR)का धमाल ऑस्कर्स में भी जारी है। दरअसल, फिल्म के गाने नाटू – नाटू – नाटू ने ऑस्कर अवार्ड जीत लिया है। ऑस्कर इस गाने को बेस्ट ओरिजिनल अवार्ड मिला है। निर्देशक राजामौली की इस फिल्म को हर किसी ने पंसद किया है। इस फिल्म के गाने नाटू – नाटू – नाटू पर हर कोई थिरक उठता है और अब इस गाने ने अपनी छाप ऑस्कर में भी छोड़ने में सफलता हासिल की है।
ऑस्कर के स्टेज पर अवार्ड लेने पहुंचे इस गाने की म्यूजिक कंपोजर किरवानी ने कहा कि – मैं कारपेंटर को सुनते हुए बड़ा हुआ हूं और आज मेरे हाथ में ऑस्कर है। म्यूजिक कंपोजर किरवानी इस दौरान गुनगुनाते भी नजर आए। बता दें कि निदेशक एसएस राजामौली की फिल्म ट्रिपल और दुनिया भर में पसंद की गई है। इस फिल्म के इस गाने को लोग सुनना पसंद करते हैं।
अक्सर ही आपको शादियों, फंक्शंस और कई सारे आयोजनों पर यह गाना बजता हुआ दिख जाएगा। क्योंकि इस गाने में जिस प्रकार के बीट्स है वह हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर देते हैं। जूनियर एनटीआर और रामचरण इस गाने में जिस प्रकार का डांस किया है वह हर किसी को दीवाना बना रहा है। बता दें कि निर्देशक एसएस राजामौली की एक फिल्म ट्रिपल आर ने बॉक्स ऑफिर पर भी कमाल का बिजनेस किया है और भारत सहित पूरे विश्व में ये फिल्म काफी पसंद की गई है।