सरोज खान को याद करके माधुरी दीक्षित के आंखों से छलके आंसू,बोलीं- अपने गुरु बहुत कुछ सीखा

साल 2020 बॉलीवुड जगत के लिए काफी मुश्किलों भरा रहा था। इस बीच बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों ने पिछले साल किसी न किसी वजह से दम तोड़ दिया था। इस दौरान बॉलीवुड मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान की भी मृत्यु हो गयी थी। मालूम हो सरोज खान के सबसे ज्यादा करीब बॉलीवुड की धक् धक् गर्ल माधुरी दीक्षित थीं। ऐसे में सरोज जी के निधन से माधुरी को बहुत दुःख हुआ। हाल ही में अब एक बार फिर सरोज खान को याद करके माधुरी काफी ज्यादा इमोशनल हो गयी हैं।

इन दिनों माधुरी टीवी शो ‘डांस दीवाने 3’ में जज के रूप में नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस  कंटेस्टेंट्स के साथ खूब सारी बातें करती हैं और अपने अनुभव साझा करती हैं। खास बात इस बीच
माधुरी ने वो किस्सा सुनाया जब उन्हें सरोज खान से पहली बार डांट पड़ी थी और वो रोने लगी थीं।

शो की होस्ट और कॉमेडियन भारती सिंह ने, माधुरी दीक्षित से पूछा क्या उन्हें कभी भी सरोज खान से डांट पड़ी है। इसका जवाब देते हुए माधुरी दीक्षित कहती हैं, ‘हां मैंने डांट खाई है। एक बार मुझे डांट दिया क्योंकि मैं रो पड़ी क्योंकि मेरे डायरेक्टर ने मुझे डांट दिया था। तो मेरी आंख में आंसू आ गए थे। उन्होंने जैसे ही मेरी आंखों में आंसू देखे उन्होंने कहा- रो क्यों रही हो? रोने का नहीं कभी लाइफ में। वो मुझे सेट्स पर काफी मजबूती देती थीं। बहुत बहुत मिस करती हूं मैं उन्हें।

यही नहीं सरोज खान के साथ अपने रिश्ते को लेकर एक्ट्रेस बोलीं-‘हमारा रिलेशन कुछ अलग ही था। मैं उनको अपना गुरु मानती थी। इतना कुछ सीखा है मैंने उनसे चाहें वो एक्सप्रेशन हो, मूवमेंट्स हो या नजाकत हो। कैमरे के सामने कैसे प्रेजेंटेबल लगना है? कैसे डांस करना है। सरोज जी नारी शक्ति का एक बहुत बड़ा उदाहरण थीं। जब उन्होंने करियर शुरू किया तो खुद की जगह बनाई। उस वक्त सारे मेल कोरियोग्राफर्स थे। उन्होंने खुद को ‘मास्टर जी’ के रूप में साबित किया। मुझे उनका ये सफर काफी अच्छा लगता है।

सरोज जी अपने आखिरी समय में डांस नहीं कर पाती थीं। इस वजह से माधुरी और उनकी आखिरी फिल्म ‘कलंक’ साबित हुई। डांस नहीं कर पाने के बाद भी सरोज जी बैठकर इंस्ट्रक्शन देती थीं और माधुरी खेती हैं मैं उनके इंस्ट्रक्शन्स झट से समझ जाती थी और बिलकुल उसी तरह से करती थी। बता दें,सरोज जी ने माधुरी को ‘एक दो तीन’, ‘टम्मा टम्मा’, ‘डोला रे डोला’, ‘धक-धक करने लगा’ जैसे   गानों पर डांस सिखाया था, जो कि सुपरहिट साबित हुए थे। इंडस्ट्री में सभी लोग उन्हें प्यार और सम्मान से ‘मास्टर जी’ कहकर बुलाते।  

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending