राहत भरी खबर: देश में बीते 24 घंटो मे सामने आए 20,000 से कम नए मामले, 179 मरीजों की हुई मौत

देश के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर है दरअसल, भारत में बीते 24 घंटे मे कोरोना के 18,795 नए मामले सामने आए हैं। नए मामलों का यह आंकड़ा 201 दिनों के लंबे अंतराल के बाद 20,000 से कम है। देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 3,36,97,581 हो गई है। जबकि इस दौरान 179 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,47,373 पर पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर 2.92 लाख हो गए हैं।

आंकड़ों पर नजर

कुल मामले: 3,36,97,581

कुल रिकवरी: 3,29,58,002

सक्रिय मामले: 2,92,206

कुल मौतें: 4,47,373

वैश्विक कोरोना मामले

दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 23.2 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अब तक कुल 47.5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6.12 अरब से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हुआ है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं। मंगलवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की संख्या क्रमश: 232,296,690, 4,755,749 और 6,122,719,792 हो गई है।

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे ज्यादा मामले 43,116,407 और 690,426 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 33,678,786 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें ब्राजील (594,653), भारत (447,194), मैक्सिको (275,450), पेरू (199,314), रूस (201,015), इंडोनेशिया (141,585), यूके (136,569), इटली (130,742), कोलंबिया (126,178), ईरान (119,649), फ्रांस (117,581) और अर्जेंटीना (114,954) शामिल हैं।

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending