स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने क्लेरिकल कैडर में जूनियर एसोसिएट के 5237 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार sbi.co.in पर जाकर आवदेन कर सकते है। आवदेन की आखिरी तारीख 17 मई 2021 तक हैं।
उम्मीदवार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री। इसके साथ ही फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
सबसे पहले ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसमें पास उम्मीदवारों को ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार को स्थानीय भाषा के टेस्ट से गुजरना होगा।
प्रारंभिक परीक्षा 1 घंटे की होगी जिसमें अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक योग्यता और तार्किक क्षमता से सम्बन्धित कुल 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे। प्रारंभिक परीक्षा के लिए 100 अंक निर्धारित होंगे। प्रारंभिक परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा।
महत्त्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि – 27 अप्रैल 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 17 मई 2021
प्री एग्जाम ट्रेनिंग कॉल लेटर – 26 मई 2021
प्रीलिम्स एग्जाम डेट – जून 2021
मेन एग्जाम – 31 जुलाई 2021
आयु सीमा
20 वर्ष से 28 वर्ष। उम्मीदवारों की जन्म 2 अप्रैल 1993 से पहले और 1 अप्रैल 2001 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। आयु की गणना 16 अगस्त 2021 से की जाएगी।
वेतन
17,900 रुपये – 47,920 रुपये। बेसिक पे 19,900 रुपये।
उम्मीदवार केवल एक राज्य के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि जिस भी राज्य के लिए आप आवेदन कर रहे हैं, आपको वहां की स्थानीय भाषा का अच्छा ज्ञान हो।