Allahabad HC Recruitment 2021: इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से रिव्यू ऑफिसर और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर के पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 396 पदों पर भर्तियां होंगी। ऐसे में जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट- allahabadhighcourt.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से जारी इस वैकेंसी (Allahabad HC Recruitment 2021) के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 अगस्त 2021 को शुरू हुई थी।
ऐसे में जो उम्मीदवार अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं वह जल्द से जल्द ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 सितंबर 2021 है। वही फीस जमा करने की आखिरी तारीख 17 सितंबर 2021 तय की गई है। बता दें कि एप्लीकेशन फॉर्म में कोई गलती होने पर करेक्शन के लिए 18 से 21 सितंबर तक का समय दिया जाएगा। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है।
पदों की संख्या : 396
रिव्यू ऑफिसर : 46
असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर : 350
महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 17 अगस्त 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 16 सितंबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 17 सितंबर 2021
आवेदन फॉर्म में करेक्शन की तारीख- 18 से 21 सितंबर 2021
योग्यता
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन दोनों पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से एक जैसी योग्यताएं ने मांगी गई है। आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही कंप्यूटर साइंस या ओ लेवल या CCC का सर्टिफिकेट होना चाहिए। साथ ही इंग्लिश कंप्यूटर टाइपिंग में 25 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए।
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 21 साल और अधिकतम 35 साल मांगी गई है। उम्मीदवारों को आरक्षण के नियम के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को ₹800 आवेदन शुल्क जमा करना होगा। एससी-एसटी और दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क ₹600 है। यह शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है।
कैसे करें आवेदन
आरओ और एआरओ के इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवार एनटीए की वेबसाइट https://testservices.nic.in पर जाएं। यहां भर्ती का नोटिफिकेशन और एप्लीकेशन फॉर्म भरने का लिंक मिलेगा। आप जरूरी दस्तावेजों के साथ स्टेप बाय स्टेप आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।