रकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए खुशखबरी है क्योकि भारतीय डाक विभाग ने चंडीगढ़ सर्किल के लिए ग्रामीण डाक सेवक के पद पर वैकेंसी निकाली है जहां इसके तहत 1137 पदों पर भर्तीया की जाएंगी. योग्य और इक्छुक उम्मीदवार 7 अप्रेल तक आधिकारिक पोर्टल cgpost.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाइ कर सकते है. इन पदों के लिए 18 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार अप्लाइ कर सकते है. बात अगर चंडीगढ़ सर्किल के लिए डाक सेवकों की योग्यता की तो इस पद के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 पास होना आवश्यक है. इसके साथ ही आवेदन करने वाले उम्मीदवार को स्थानीय भाषा का भी ज्ञान होना आवश्यक है. वहीं बात अगर चंडीगढ़ सर्किल के लिए डाक सेवक के पदों पर सेलेक्शन प्रकिया यानि चयन प्रकिया की करे तो उम्मीदवारों का सेलेक्शन ऑनलाइन प्रस्तुत किए गए उम्मीदवारों के आधार पर नियमानुसार ऑटोमैटिक रूप से उत्पन्न 10वीं कक्षा में परीक्षा के अंकों के आधार मेरिट सूची के अनुसार किया जाएगा. ऐसे में अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में है तो ये आपके लिए अच्छा मौंका है. जल्द अप्लाइ करे क्योकि इस पदे के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 7 अप्रेल है. |
चंडीगढ़ सर्किल के लिए डाक सेवकों के 1137 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई
