अगर आप भी इस बार होली पर घर जाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह खबर काफी जरूरी है। दरअसल, भारतीय रेलवे नहीं उत्तर प्रदेश के लखनऊ और गोरखपुर रेल मंडल पर नॉन इंटरलॉकिंग एवं दोहरीकरण कार्य के चलते मेलानी गोरखपुर रूट पर कई ट्रेनों को रद्द पर डाइवर्ट किया है। इस खबर के सामने आने के बाद लोगों की चिंता भी बढ़ गई है।
दरअसल, होली प्रमुख त्योहारों में से एक है जिसमें घर से बाहर रह रहे लोग अपने घर अपने परिवार और अपने देश तारों संग होली मनाने जाते हैं। लेकिन इसी बीच मेलानी – गोरखपुर रूट पर कई ट्रेनों के रद्द और डायवर्ट होने की खबरों ने लोगों को परेशान किया है।
उत्तर पूर्व रेलवे के लखनऊ और गोरखपुर मंडल के बीच डॉलीगंज बादशाहनगर गोमतीनगर मल्हौर स्टेशन के बीच इनका कार्य चल रहा है जिसके कारण कई ट्रेनों के मार्गों को अलग-अलग तिथियों पर डाइवर्ट करने का फैसला रेलवे द्वारा लिया गया है।
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यात्री सुविधाओं में सुधार उद्देश्य से इन ट्रेनों को रद्द किया गया है। रेलवे के अधिकारी ने कहा कि भले ही लोगों को फिलहाल कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता हो पर आने वाले दिनों में लोगों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए ही यह कार्य किया जा रहा है।
बता दे कि इस रूट पर कुल 8 ट्रेनों को रद्द और डायवर्ट किया गया है जो कि इस प्रकार हैं। रेलवे ने 15010 मैलानी गोरखपुर एक्सप्रेस को 21 फरवरी से 4 मार्च तक, 15009 गोरखपुर – मेलानी एक्सप्रेस 20 फरवरी से 3 मार्च तक, 05491 मैलानी – सीतापुर एक्सप्रेस 1 मार्च से 3 मार्च तक, 22 532 मथुरा – छपरा एक्सप्रेस 2024 27 फरवरी 01 और 3 मार्च तक,
22531 छपरा – मथुरा एक्सप्रेस 20, 24, 27 फरवरी 01 और 3 मार्च तक तथा 05492 मैलानी – सीतापुर एक्सप्रेस 1 मार्च से 3 मार्च तक के लिए रद्द किया गया है. ऐसे में अगर आप इस रूट से यात्रा करते हैं तो आपको अपने ट्रेन का स्टेट्स चेक कर लेना चाहिए।
ReplyForward
|