RBI  कर रहा हैं इन पदों पर भर्ती, मिलेगी अच्छी सैलरी

सरकारी नौकरी की तलाश कर ररे युवाओं के लिए आरबीआई काफी अच्छा मौका लेकर आया है. दरअसल, RBI  ने ग्रेड बी पदों पर भर्ती की प्रकिया की शुरवात कर दी है. आरबीआई ऑफिसर और असिस्टेंट मैनेजर के 303 खाली पदों को भरने जा रहा है. ऐसे में अगर आप सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखते है तो इस मौके को आपको नहीं छोड़ना चाहिए. इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 21 से तीस वर्ष के बीच होनी चाहिए. इस बात को भी यहां जान लेना जरूरी है कि उम्र के गणना 1 जनवरी 2022 को आधार मानकर किया जाएगा.

आवेदन की अंतिम तिथी 18 अप्रैल 2022 है. इक्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट opportunitiesrbi.org.in पर विजिट कर अप्लाइ कर सकते है. आपको बता दे कि इन पदों पर अप्लाइ करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुलक् के रूप में 850 रू. का शुल्क देना होगा. आरबीआई ऑफिसर और असिस्टेंट मैनेजर के 303 खाली पदों को भरने की लिए परीक्षा का आयोजन 28 मई से 6 अगस्त 2022 तक किया जाना है जिसके लिए तैयारी अभी से शुर कर देना सही रहेगा.  

303 पदों का विवरण

1.    ऑफिसर ग्रेड बी जनरल – 238 पद

2.    ऑफिसर ग्रेड बी DEPR –  31 पद

3.    ऑफिसर ग्रेड बी DSIM – 25  पद

4.    असिसटेंट मैनेजर राज्यसभा – 6 पद

5.     असिसटेंट मैनेजर प्रोटोकॉल एंड सिक्योरिटी – 3 पद

कितनी मिलेगी मासिक सैलरी

ग्रेड बी ऑफिसर पद – 55,200 रू. (प्रतिमाह)

DPR पद –  44,500 (प्रतिमाह)

More articles

- Advertisement -

ताज़ा ख़बरें

Trending