अब तक फ्रांस से 8 राफेल विमान भारत आ चुके हैं और इसने देश की सुरक्षा को और मजबूत करने का काम किया हैं. देश और दुनिया में भी राफेल विमान को लेकर चर्चा हैं, और आखिर हो भी क्यों न क्योकि ये विमान हैं ही इतने खास. इसी बीच आज राज्यसभा में बीजेपी के एक सांसद महेश पोद्दार के सवालों का जवाब देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि इस साल मार्च तक 11 राफेल एयरक्राफ्ट की खेप भारत पहुंच रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि 2022 यानि अगले साल के अप्रेल महीने तक बाकि के राफेल एयरक्राफ्ट भारत पहुंचेंगे.
दरअसल, सांसद महेश पोद्दार ने सवाल किया था कि भारत में अब तक कितने राफेल आ चुके हैं और कितने आने बाकी हैं और ये सब जंग के लिए कब तक तैयार होंगे ? सांसद के सवालों का जवाब देते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को लेकर कहा कि हमारी सेना ने अब पाकिस्तान को उसकी सीमा के भीतर ही सीमित कर दिया है. राजनाथ सिंह ने कहा कि जिस प्रकार की कार्रवाई हमारी सेना के द्वारा की जाती है उसकी जितनी सराहना की जाए वो कम है. गौरतलब है कि भारत ने 36 राफेल विमान फ्रांस से खरीदे हैं, जिनमें से 30 विमान लड़ाकू जबकि 6 प्रशिक्षक हैं.