नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने शुक्रवार को राजेंद्र नगर उपचुनाव के लिए पहले और दूसरे सेट का नामांकन दाखिल किया। वे सोमवार, 6 जून को रोड शो कर तीसरे सेट का नामांकन दाखिल करेंगे।आप’ नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि राजेंद्र नगर उपचुनाव के लिए उम्मीवार का नामांकन दाखिल करने पर मुझे बेहद खुशी है। इससे भी खुशी की बात यह है कि जब मैंने इस उपचुनाव का प्रभार संभालने की जिम्मेदारी ली तो लोगों के बीच जाकर समझ आया कि वह मुझे कितना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि हर जनसंवाद, हर पदयात्रा में लोगों ने आम आदमी पार्टी के लिए अपार समर्थन जताया है। बता दे कि राजेंद्र नगर उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी का चुनाव प्रचार लगातार जारी है। राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक व पार्टी कार्यकर्ता राजेंद्र नगर के अलग-अलग इलाकों में जाकर पदयात्रा कर लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं। 6 जून को दुर्गेश पाठक आधिकारिक तौर से तीसरा नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन के बाद पूरे राजेंद्र नगर में रोडशो किया जाएगा। इस दौरान दुर्गेश पाठक व अन्य सभी ‘आप’ कार्यकर्ता जनसंवाद करेंगे व आम आदमी पार्टी के नामांकन की सूचना जनता के बीच पहुंचाएंगे।
महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट के बीच महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस मंगलवार को दिल्ली पहुंचे। देवेंद्र फडणवीस के दिल्ली पहुंचने को लेकर...